Love Shayari Dil Se
वो तो गेम होता है....,
जहां जीता जाए...!!
इश्क तो तभी होता है...,
जब खुद हार जाए...!!
---------------------------------------
डूबना पड़ता है भीतर तक,
किसी का होना हो गर,
यूं गहराइयों में उतरना,
कोई आम बात नहीं...!!
By-weloveshayari.com
![]() |
For download click on the image |
Love Shayari Dil Se
मुकद्दर से मिलती है...,
पनाह ईश्के लिबास में....!!
यूं ही कोई फरिश्ता....,
दिलों का बादशाह नहीं होता..!!
----------------------------------------------
सब बदल जाएगा जाने-मन यहां,
गीत, संगीत, अभ्यास, यंत्र, तंत्र
एक चीज कभी नहीं बदलेगी यहां
चाहते, जीवनकी, प्रेमकी, वात्सल्यकी..!
By-weloveshayari.com
![]() |
For download click on the image |
Love Shayari Dil Se
असलियत की पहचान के बाद ही,
नकल की पहचान होती है...!!
सच से सामना होने पर ही...,
झूठ का पर्दाफाश होता है...!!
-------------------------------------------
ये तो सिर्फ दोनों को ही पता है..,
आखिर मुस्कान की वजह क्या है..!
फिलहाल मेरे मुस्कान के पीछे...,
एक वजह यकीनन तू ही है..!!
By-weloveshayari.com
![]() | |
|
Love Shayari Dil Se
नदी के वो दो छोर...,
मिल नहीं सकते...,
बावजूद वो एक ही हैं....!!
है वो अलग दो जिस्म...,
बावजूद एहसास एक है....!!
------------------------------------
सच्ची मोहब्बत करनेवाले...,
कभी बीच राह छोड़ते नहीं...!!
मोसम कैसे भी हो जानेमन...,
वादों से वो यूं मुकरते नही...!!
By-weloveshayari.com
Love Shayari Dil Se
झूठ कहते हैं लोग....,
ईश्क एकबार होता है...!!
दरिया हो दिल तो...,
ये बार बार भी होता है....!!
बशर्ते खुदा हो सामने आपका...!!
----------------------------------------------
कन्फ्यूजन से कभी भी ..,
यारा प्यार नहीं होता...!!
जहां प्यार होता है...,
कन्फ्यूजन नहीं होता है..!!
By-weloveshayari.com
![]() | |
|
Love Shayari Dil Se
शरारती निगाहों से...,
देखें बिना फिर चैन कहां...!!
दिन कहां जी रैन कहां...!!
-------------------------------------------
तू बिल्कुल वैसी ही है...,
जैसा मैं चाहता हूँ ....!!
मुझे भी वैसा बना दे...,
जैसा तू चाहती है...!!!
By-weloveshayari.com
![]() | ||
|
Love Shayari Dil Se
दुंआं में रह सकते हो...,
पर न साथ में....,
न बात में....,
न एहसास में....!!
----------------------------------------
मै जानता हूं तुम्हें बराबर...,
तुम रूठती हो जानबूझकर ...!!
मै मना लूंगा तुम्हें हरबार...,
ईसे कहते है Confidence...!!
By-weloveshayari.com
ये तय नहीं पर...,
हर बार बिछडेंगे...,
ये जरूर तय है.... !!!
-----------------------------------------
मुक्कमल नहीं हुआ,
तो क्या हुआ....,
हुआ ना..!!
अंज़ाम ना हुआ,
तो क्या हुआ...,
आगाज़ हुआ ना...!!
By-weloveshayari.com
पता है भिन्न है....,
अलग है...,
कभी एक नहीं होंगे....,
पर कहीं वो एक ही है...!!
--------------------------------------
फासलों से फर्क नहीं पड़ता,
जानेमन, बशर्ते.....,
एहसासों में फासलें ना हो...!!
By-weloveshayari.com
![]() | ||
|
Love Shayari Dil Se
पर हर ईश्क....,
ईश्क जरूर होता है... !!
------------------------------------------
टूटना, बिखरना..,
फिर जुड़ना...,
यही है मुहब्बत.....!!
By-weloveshayari.com
Mast.....
ReplyDelete